बायोडीजल का अवैध व्यापार करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
बायोडीजल का अवैध व्यापार करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

बायोडीजल का अवैध व्यापार करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
करीब 42 हजार लीटर बायोडीजल से भरे दो टैंकर व एक पिकअप को पकड़ के किया जब्त ।
बाड़मेर
बाड़मेर जिले में लंबे समय से अवैध बायोडीजल का कारोबार तेजी से फल फूल रहा था। पेट्रोल पंप संचालक लंबे समय से अवैध बायोडीजल की शिकायतें कर रहे थे। इस पर बालोतरा ASP की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भांडियावास हाईवे होटल से दो टैंकर एक पिकअप गाडी में भरा 42 हजार लीटर अवैध बायोडीजल को जब्त किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो टैंकर व एक पिकअप को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के निर्देश में बालोतरा एएसपी नितेश आर्य को मुखबिर से सूचना मिली थी एएसपी नितेश आर्य के नेतृत्व में पचपदरा थाने की पुलिस ने भांडियावास हाईवे पर हरि ओम देवासी होटल पर दबिश दी। इस पर पुलिस को देखकर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया वहीं, तीन जने वहां से भाग गए। पुलिस ने इनका पीछा भी किया लेकिन तीनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने होटल से 42 हजार लीटर बायोडीजल से भरे टैंकर व पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि अवैध बायोडीजल कहां से लाते थे और कहां-कहां बेचते थे।एएसपी नितेश आर्य ने बताया है कि जिले में बड़ी मात्रा में 42 हजार बायोडीजल जब्त किया है। हरि ओम होटल भोजनालय पर कार्रवाई की गई। वहां पर पुलिस को देखकर तीन लोग भाग गए। पुलिस ने भीयाड़ शिव निवासी अखेदान पुत्र प्रतापदान, चोचरा शिव निवासी करणीदान पुत्र उगमदान और गोहड़ का तला बीजराड़ निवासी हिमतसिह पुत्र मतादानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शेष तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पिकअप गाडी से भरवाते थे बायोडीजल
यह आरोपी टैंकर बाहर से भरकर लेकर आते थे और हाईवे पर चलने वाली गाडियों से पिकअप गाड़ी से भरवाते थे। पिकअप गाड़ी में नोजल व मीटर भी लगा हुआ था। वहां यह पिकअप गाडी में बायोडीजल भरकर हाईवे पर घूमती और ट्रेलर, बड़े वाहनों में बायोडीजल भरवाते थे।