डिप्टी मदन सिंह मय टीम की अवैध पेट्रोल पर बड़ी कार्रवाई।
डिप्टी मदन सिंह मय टीम की अवैध पेट्रोल पर बड़ी कार्रवाई।
सिरोही
डिप्टी मदन सिंह मय टीम की अवैध पेट्रोल पर बड़ी कार्रवाई।
बरलूट थाने के गोल गांव के पास एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा,पिकअप के अंदर रखे थे 11 ड्रम, जिसमें भरा था करीब 2250 लीटर अवैध पेट्रोल,मामले में जोयला गांव के दिनेश कुमार और उथमन के इंद्रसिंह को किया गिरफ्तार। पेट्रोल की कीमत की बढ़ोतरी की वजह से हो रही अवैध कारोबारी।