आबू पर्वत से बड़ी खबर,इस बार शरद महोत्सव मनाया जाएगा,'शरद महोत्सव 2021' की तैयारियों को बैठक आयोजित।

आबू पर्वत से बड़ी खबर,इस बार शरद महोत्सव मनाया जाएगा,'शरद महोत्सव 2021' की तैयारियों को बैठक आयोजित।

सिरोही


आबू पर्वत से बड़ी खबर,इस बार शरद महोत्सव मनाया जाएगा,'शरद महोत्सव 2021' की तैयारियों को बैठक आयोजित।

उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में हुई बैठक,पर्यटन स्थल आबू में 7 दिवसीय शरद महोत्सव कार्यक्रम की घोषणा,25से 31दिसम्बर तक शरद महोत्सव की रहेगी धूम,टूरिज्म की सहायकनिर्देशक सुनीता मीणा सहित कई अधिकारी रहे मौजूद,अलग-अलग कमेटियां गठित कर सौंपी गई कार्यक्रम की जिम्मेदारियां,स्थानीय लोग बोले- कोविड और आर्थिक मंदी में खराब बीते उनके 2 वर्ष,शरद महोत्सव होने से पर्यटन और व्यवसाय बढ़ेगा,आर्थिक स्थिति में होगा सुधार।