श्रद्धा मर्डर केस में 6 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा आफताब नाम के शख्स ने की श्रद्धा की हत्या

श्रद्धा मर्डर केस में 6 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा आफताब नाम के शख्स ने की श्रद्धा की हत्या 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखकर कई दिनों में ठिकाने लगाए श्रद्धा के शव को दोनों मुंबई से भाग कर  दिल्ली में रह रहे थे लिव इन रिलेशनशिप में आफताब के पहले भी थे कई हिंदू लड़कियों से संबंध माता-पिता को शक तब हुआ जब श्रद्धा कई दिनों से संपर्क में नहीं आए ना फोन से न कोई सोशल मीडिया एक्टिविटी से इस पर माता-पिता ने कराई मुंबई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट