कराटे में बरखा एवं प्रज्ञा को ब्लेक बेल्ट*
Black belt for Barkha and Pragya in karate

*कराटे में बरखा एवं प्रज्ञा को ब्लेक बेल्ट*
इंदौर। स्पोर्ट शोतोकान कराटे दो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा रुद्रांश मार्शल आर्ट अकादमी नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय एडवांस कराटे टेक्निकल सेमिनार एवं ब्लेक बेल्ट अपग्रेडेशन प्रोग्राम में इंदौर के डॉ. ललित पानेरी को "शिहान " ( महागुरु) 5th Dan ब्लेक बेल्ट (गो डान) की उपाधि से नवाजा गया। साथ ही ब्लेक बेल्ट परीक्षा में इंदौर की बरखा कुमावत एवं प्रज्ञा कुमावत ने उक्त परीक्षा को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर ब्लेक बेल्ट प्राप्त किया। बरखा एवं प्रज्ञा दोनों खिलाड़ी विगत सात वर्षों से ललित कला परिसर, इंदौर में डॉ. ललित पानेरी से नियमित रूप से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर स्पोर्ट शोतोकान कराटे दो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एवं टेक्निकल डायरेक्टर शीहान अनवर अली, प्रेसीडेंट शिहान मंगेश भोंगड़े एवं वाइस प्रेसिडेंट शेख आमिर ने सभी
सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित करते हुए सबके
उज्जवल भविष्य हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित की।
प्रितेश सोनी इन्दौर