गरीबों-असहायों को वितरित किए कंबल असहाय बच्चों को कपड़े

गरीबों-असहायों को वितरित किए कंबल असहाय बच्चों को कपड़े

गरीबों-असहायों को वितरित किए कंबल असहाय बच्चों को कपड़े

गरीबों-असहायों को वितरित किए कंबल असहाय बच्चों को कपड़े

आज डाला वैष्णो देवी मंदिर पर मंगलवार को गरीबों व असहायों में कंबल वितरण का आयोजन कि डाला वैष्णो देवी मंदिर मंगलवार को  गरीबों-असहायों को वितरित किए कंबल सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए सीआईएफ मिलन महिला संरक्षिका सामाजिक ने संपन्न लोगों के घरों से उनके पुराने गर्म कपड़े इकट्ठे किए और गरीबों में बांटने का जो काम किया है। वह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात मंगलवार को वैष्णो देवी मंदिर के पीछे झोपड़ पट्टी में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान आईजी हेमराज गुप्ता उनकी पत्नी सुलोचना गुप्ता ,कमांडेंट एचआर शर्मा उनकी पत्नी सुनीता शर्मा,सीआईएसएफ को डीएचपीपी ओबरा संरक्षिका, आईएन एस पी आरसी मिश्रा ,इंस्पेक्टर शशि कला ,एसआई एस एस यादव, बीपी तिवारी उपस्थित रहे ‌उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसी क्रम में जैन मिलन की अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस स्थिति में शहर में हजारों से अधिक गरीब लोग ऐसे हैं जो बिना गर्म कपड़ों के रह रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि हम लोग आर्थिकरूप से संपन्न लोगों के घर-घर जाकर उनके पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटने के लिए एकत्रित करेंगे। इसके अलावा संस्था की सभी महिला कार्यकर्ताओं ने अपने गृह खर्च में कटौती करते हुए आपस में रुपए का कलेक्शन किया। जिससे उन्होंने बाजार से बांटने के लिए कंबल, चादर और शाॅल खरीदी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे हैं। हमेशा यही प्रयास रहता है कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे।संस्था ने गरीब लोगों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल बांटे|