शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर बाय जूस ने लगाई रोक

शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर बाय जूस ने लगाई रोक

शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर बाय जूस ने लगाई रोक

शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर बाय जूस ने लगाई रोक


शाहरुख खान SRK को आर्यन की वजह से हो रहा नुकसान ! क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन उस का खामियाजा SRK शाहरुख खान को भुगतना पड़ रहा है। उनके इस मामले का असर पिता शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि लर्निंग एप बॉयज्यूस BYJU'S ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है । दरअसल जब से आर्यन खान का नाम क्रूज ड्रग्स केस में आया है । तभी से शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर दो तरह के फैंस का सामना करना पड़ रहा है। जहां उनके फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं। वहीं दूसरी ओर उनको ट्रोल किया जा रहा है ट्रोलिंग में न केवल शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि शाहरुख खान के साथ बाय जूस एप्स BYJU'S को भी ट्रोल होना पढ़ रहा है । उनके कई मींस भी सामने आए हैं ,और ट्रोलिंग पोस्ट में ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है । सोशल मीडिया पर कंपनी की इमेज खराब हो रही है।