*बूथ कार्यकर्ता ही भाजपा की मजबूती है - बालाराम मूंढ*

*बूथ कार्यकर्ता ही भाजपा की मजबूती है - बालाराम मूंढ*

*बूथ कार्यकर्ता ही भाजपा की मजबूती है - बालाराम मूंढ*

*बायतु:-* भारतीय जनता पार्टी के बूथ कामलोत्सव कार्यक्रम के तहत बायतु विधानसभा के सेवनियाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बाबा रामदेव जी के मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ कामलोत्सव कार्यक्रम सेवनियाला के दोनों बूथों का भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ के मुख्यातिथि व  बूथ अध्यक्ष प्रेमसिंह भाटी व जोगाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । इस मौके पर सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय व पार्टी के इतिहास के बारे में बताया । मूंढ ने कहा कि भाजपा का सबसे मजबूत इकाई बूथ होती है इसलिए बूथ मजबूत बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता मेहनत करे । इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, सेवनियाला के पूर्व सरपंच रामलाल बेनीवाल, सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल, प्रवासी कार्यकर्ता मण्डल उपाध्यक्ष कुम्भसिंह सऊ, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनुमान जांनी, बूथ अध्यक्ष प्रेमसिंह भाटी, जोगाराम बेनीवाल, एससी मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष हनुमान पंवार, उपसरपंच उदाराम तंवर, डूंगरसिंह राठौड़, धनाराम तरड़, हड़मान राम डूडी, पीराराम लोहार, अण्दपुरी गोस्वामी, सतीश कुमार बेनीवाल,  शंकराराम तंवर, मंगलाराम भींचर, भीखाराम सियाग, खींयाराम बेनीवाल, मंगलाराम सैन,  महेंद्रपाल सिंह बेनीवाल, चंपालाल सोनी, टेमराम लोहार, प्रकाश सैन, रावतपुरी, मांगीलाल ढाढ़ी, धनाराम मेघवाल, गुलाराम मेघवाल,  पोकरराम बेनीवाल, देवाराम लोमरोड़, जोगाराम, ठाकराराम भींचर, प्रकाश सियाग, फरसाराम प्रजापत, भूराराम बेनीवाल, खेमराज पूनड़, जसराज हुड्डा, केशर बेनीवाल, अन्नाराम, हीराराम, हरजीराम, करनाराम सारण, केशरराम, गणेश शर्मा, श्रवण सैन, जगमाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।