विधवा महिला के साथ देवर व देवरानी ने की मारपीट, वीडियो वायरल*

*विधवा महिला के साथ देवर व देवरानी ने की मारपीट, वीडियो वायरल*
*कगाऊ@बाड़मेर.* विधवा महिला के साथ देवर व देवरानी ने डंडो व लाठियों से मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जानकारी के अनुसार कगाऊ गांव के कुम्हारो का तला निवासी युवक भंवरलाल कुम्हार व उसकी पत्नी फूली देवी ने अपनी सगी भाभी व जेठानी जियोदेवी पत्नी जोगाराम कुम्हार के साथ बड़े ही अमानवीयता के साथ मारपीट की जिसके बाद पीड़ित महिला जियोदेवी ने सदर थाना बाड़मेर में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित न्याय दिलवाने का ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि महिला के पति की लगभग सात आठ साल पहले टीबी से मौत हो गई थी। जियोदेवी अपने चार लड़कों के साथ बहुत ही दयनीय हालत में अपने परिवार का मजदूरी पर जाकर जैसे तैसे गुजारा करती हैं।