धौंस वर्दी की :सूरजपाेल थाना पुलिस ने शराब मांगी, नहीं देने पर पीटा युवकों को

धौंस वर्दी की :सूरजपाेल थाना पुलिस ने शराब मांगी, नहीं देने पर पीटा युवकों को

धौंस वर्दी की :सूरजपाेल थाना पुलिस ने शराब मांगी, नहीं देने पर पीटा युवकों को

उदयपुर

धौंस वर्दी की :सूरजपाेल थाना पुलिस ने शराब मांगी, नहीं देने पर पीटा युवकों को


तीन पुलिसकर्मियों ने सोमवार रात को हाॅस्पिटल जा रहे दो युवकों के साथ मारपीट कर दी।पुलिसकर्मियों ने युवकों से दो शराब की बोतल मांगी, जिस पर युवकों ने उनके पास रुपए नहीं होने से मना कर दिया।मना करते ही पुलिसकर्मी थाने ले गए और पिटाई की।तीन पुलिसकर्मियों में से पुलिस जीत के ड्राइवर मानसिंह का नाम सामने आया है। गांव के लोगों ने और युवकों  ने एसपी मनोज कुमार को परिवाद दिया |इधर,एसपी ने जांच बैठाई है। पुलिस के खिलाफ यह तीसरा मामला हुआ है,लोगों की पिटाई का|परिवादी कुंडाल निवासी मनोहर सिंह ने बताया कि मेरे भांजे सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह और पर्वत सिंह  शाम को हाॅस्पिटल जाने के लिए रवाना हुए थे। उदियापोल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि पुलिस की गाड़ी आई। पुलिस के चिल्लाने पर डर के मारे दो युवक वहां से भाग गए तो पुलिस एक को पकड़ दिया।युवकों को जीप में बैठाकर इधर-उधर घुमाया ,कहा -शराब की दो बोतल दिलवा दे छोड़ देंगे।उसने मना किया ,तो साथ वाले एक अन्य युवक को बुलाया। दूसरा युवक उदियापोल आया तो  थाने लेकर गए। युवकों ने शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा को फोन कर सूचना दी। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरे चाचा भी विधायक ही है तो आपके विधायक क्या कर लेंगे। इस मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि युवकों ने परिवाद दिया था, जीप में कौन कांस्टेबल थे। उसका पता लगवाया जा रहा है। जांच के आदेश दिए है।