इंदौर आर्बिट मॉल में लड़कों को फसाने वाला कॉल सेंटर पकड़ा हांगकांग से जुड़े तार।
Call center trapping boys in Indore's Orbit Mall

इंदौर आर्बिट मॉल में लड़कों को फसाने वाला कॉल सेंटर पकड़ा हांगकांग से जुड़े तार।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के एक कॉल सेंटर को पकड़ा है जहां चिकनी चुपड़ी बातें कर युवको को फसाया जाता था और उनके साथ ठगी की जाती थी पुलिस की जांच में इसके तार हांगकांग से जुड़े मिले हैं पिछले दिनों इंदौर के ऑर्बिट मॉल में संचालित हो रहे हैं कॉल सेंटर पर एक नाबालिक बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की जानकारी पुलिस को दी थी शिकायत के बाद विजय नगर थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो कॉल सेंटर की गतिविधियों को देखकर हैरान रह गई कॉल सेंटर में कई युवतियां मौजूद थी उनका काम फोन पर लड़कों से लुभावनी बातें करना और उनको अपने जाल में फंसाना, पुलिस ने मौके से आरोपी अतुल बोरकर और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया था गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कॉल सेंटर का संचालन दिल्ली की एक कंपनी करती है इसके बाद इंदौर पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें कर रही थी अंततः पुलिस ने दिल्ली से काल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ में सामने आया कि कॉल सेंटर का हांगकांग कनेक्शन है सरगना चंदन यादव ने पुलिस को बताया कि कॉल सेंटर का यह धंधा ऐप के जरिए संचालित होता है ऐप को हांगकांग की एक कंपनी ने तैयार किया था आरोपी ने बताया कि कॉल सेंटर में युवतियों को सिर्फ कॉलिंग करने के लिए नौकरी पर रखा जाता है और लड़कों से अश्लील और आपत्तिजनक बातें करती है लड़कों को प्रत्येक मिनट बात करने के लिए कॉइंस और पॉइंट रिचार्ज करना पड़ता है युवतियां युवकों से लुभावनी बातें करती है जिससे की युवक आकर्षित हो सके और रिचार्ज कराएं पूरे मामले में पुलिस अन्य जानकारियां जुटा रही है यह पता लगाया जा रहा है कि शहर में ऐसे कितने कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक कॉल सेंटर का कनेक्शन हांगकांग से मिला है पुलिस इसके सभी पहलुओं की जांच कर रही है
प्रीतेश सोनी इंदौर