प्रशासन गांवों के संग अभियान-विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण

प्रशासन गांवों के संग अभियान-विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण

प्रशासन गांवों के संग अभियान-विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण
प्रशासन गांवों के संग अभियान-विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण

प्रशासन गांवों के संग अभियान-विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण

द वाॅइस आॅफ राजस्थान/बाड़मेर, 16 नवम्बर।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान चौहटन पंचायत समिति की कोनरा विलायतशाह ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने 44 आवासीय पट्टों का वितरण किया।शिविर प्रभारी भागीरथराम चौधरी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोनरा विलायतशाह द्वारा घर-घर सर्वे कर स्थानीय आबादी भूमि में निवास कर रहे लोगों से आगादी भूमि के पट्टे हेतु आवेदन पत्र तैयार करवाये गये। उन्होने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविर के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के हाथों उक्त तैयार 44 आवासीय पट्टों का वितरण गरीब महिलाओं और आबादी भूमि में निवास कर रहे आवेदकों को किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती मीना, तहसीलदार गुणेशाराम समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।