कागजात में गड़बड़ी कर पैसा ट्रान्सफर कर साथी पार्टनर द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कागजात में गड़बड़ी कर पैसा ट्रान्सफर कर साथी पार्टनर द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कागजात में गड़बड़ी कर पैसा ट्रान्सफर कर साथी पार्टनर द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भीनमाल- एक ही होटल के दूसरी फर्जी फर्म बनाकर अपने पार्टनर के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला रानीवाड़ा से सामने आया है जिसमें रानीवाड़ा के वर्तमान विधायक एवं राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल के भतीजे महिपाल सिंह देवल ने पुलिस में मामला दर्ज कर बताया कि उसकी होटल कंज होटल एंड रिसोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से साझेदारी में कुंभलगढ़ उदयपुर और गुजरात मैं अलग अलग जगह अपने तीन अन्य साझेदार दिनेश खावत, महेंद्र सिंह तवर एवम धर्मपाल सिंह शेखावत के साथ होटल का बिजनेस चालू कर दिया और उसने अपना खाता भीनमाल की एक बैंक में खुलवाया थोड़े समय तक सब कुछ अच्छी तरह से ठीक-ठाक चल रहा था मगर बाद में अन्य तीन पार्टनरो के मन में प्रार्थी महिपाल सिंह देवल के खिलाफ द्वेष की भावना पैदा हो गई जिसके फलस्वरूप उन्होंने एक फर्जी फर्म कंज होटल कैम्प एंड सफारी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाकर फर्जी दस्तावेजों से साझेदारी वाली होटल के पैसे फर्जी फर्म में बनाई होटल में ट्रांसफर किए गए इसका पता चलने पर महिपाल सिंह द्वारा तीनों साझेदारों के खिलाफ़ भीनमाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया और उनका बैंक अकाउंट सील करवाया गया मगर बाद में पुलिस द्वारा अकाउंट को रिओपन करने का आदेश दे दिया गया है महिपाल सिंह का आरोप है कि भीनमाल पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है और मामले को ठंडे बस्ते में छोड़ रही है इस बाबत में महिपाल सिंह द्वारा एसपी को पत्र लिखा गया है और फाइल बदलने का निवेदन किया गया है