दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला

दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला

दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला
दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला

बाड़मेर

दिनदहाड़े युवक के अपहरण का मामला

घायलावस्था में युवक मिला पुलिस को,आरोपी मारपीट के बाद युवक को छोड़कर हुए फरार,बाड़मेर पुलिस घायल युवक को ला रही जिला अस्पताल,
कगाऊ रोड़ पर मिला अपह्त युवक हितेश जाट,पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार अलग अलग टीमें जुटी थी युवक की तलाश में,
पुलिस की नाकाबंदी के बाद युवक को छोड़कर आरोपी हुए फरार बाड़मेर- पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की सक्रियता से अपरहण किए गए युवक को किया गया दस्तयाब अपहरण की घटना के महज 2 घण्टे के भीतर युवक को छुड़वाया बाड़मेर शहर के नवले की चक्की से युवक का किया था अपरहण
अपह्रत युवक हितेश को बाड़मेर पुलिस ने सुरक्षित दस्त्याब कर लिया है। अब उसकी रिपोर्ट पर अग्रिम कार्यवाही होगी। नाकाबन्दी व निगरानी जारी है।