बिहार:जातीय जनगणना बिहार में होगी,नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान; कहा- पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी
बिहार:जातीय जनगणना बिहार में होगी,नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान; कहा- पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी

बिहार:जातीय जनगणना बिहार में होगी,नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान; कहा- पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी
राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। सोमवार को CM नीतीश कुमार ने ऐलान किया। उन्होंने कहा, तैयारी हो चुकी है।मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से जनगणना कराएगी।डिप्टी सीएम और अपनी पार्टी के सभी लोगों से बात कर चुके हैं।किसी भी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी।कर्नाटक अपने स्तर से जातीय जनगणना करा चुका है। बिहार देश का दूसरा राज्य होगा,जातीय जनगणना कराने वाला|
आखिरी बार कब हुई थी जातिगत जनगणना?
1881 में देश में पहली बार जनगणना हुई थी। तब से हर 10 साल पर जनगणना होती है।1931 तक की जनगणना में जातिवार आंकड़े भी जारी होते थे। 1941 की जनगणना में जातिवार आंकड़े जुटाए गए थे, लेकिन इन्हें जारी नहीं किया गया।आजादी के बाद सरकार ने सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी का डेटा जारी करने का फैसला किया। इसके बाद से बाकी जातियों के जातिवार आंकड़े कभी पब्लिश नहीं हुए।