भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल,उदयपुर में बाल दिवस मनाया*
*भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल,उदयपुर में बाल दिवस मनाया*
भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रमों की श्रंखला में बी .एन .पब्लिक स्कूल में सोमवार दिनांक 14/11/22 को बाल दिवस के में धूमधाम से मनाया गया। इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्राचार्या डॉ. सीमा नरुका ने बताया कि जूनियर विंग व प्राइमरी के नन्हें बच्चों द्वारा बाल- दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रोचक गतिविधियों का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। बच्चों ने चाचा नेहरू का रूप धारण किया। खेलकूद, चित्रकला, काव्य -पाठ आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। विद्यार्थियों को चिकलवास स्थित शुभ लाभ एग्रो बोइटेक पौधशाला
का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान एग्रो बायोटेक नर्सरी के संचालक डॉ. विनोद शर्मा ने सभी विद्यार्थियो को बीज अंकुर प्रौद्योगिकी एवं टिश्यू कल्चर लैब के भ्रमण करवाया एवं विज्ञान वर्ग के सभी विद्यार्थियो ने ग्रुप बनाकर पॉलिहाऊस तकनिकी एवं नेट हाऊस तकनिकी के बारे मे जाना।
कक्षा 6 से 10 के छात्रों के लिए विभिन्न खेल- प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। तत्पश्चात छात्रों को आहड़ संग्रहालय भ्रमण करवा कर प्राचीन सभ्यता (3000 ई०पू०) के बारे मे जानकारी दी गई । छात्रों को भूपाल नोबल्स संस्थान के रिसर्च सेंटर प्रताप शोध संस्थान ले जाया गया, जहाँ उन्हें शोध सहायक डॉ. भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने इतिहास की रोचक जानकारी दी गई एवं प्रातःस्मरणीय महाराणा प्रताप की आदर्श जीवन- गाथा से परिचित करवाया गया ।
कक्षा 11 व 12 के छात्रों द्वारा चाचा नेहरू की रंगोली बनाई गई एवं टैग- बोर्ड सजाए गए। बाल-दिवस को विद्यालय में एक उत्सव के रूप में मनाया गया एवं बच्चों को स्नेक्स वितरण किया गया।