अध्यक्ष एवं कार्य सलाहकार समिति की सदस्य रही है।
अध्यक्ष एवं कार्य सलाहकार समिति की सदस्य रही है।
अध्यक्ष एवं कार्य सलाहकार समिति की सदस्य रही है।
श्रीमती जाहिदा खान
श्रीमती जाहिदा खान का जन्म 08 मार्च 1968 को हरियाणा के गुड़गांव जिले में हुआ था । उनके पिता स्वर्गीय चौधरी तैयब हुसैन थे, जो राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके थे । श्रीमती खान ने 4 जनवरी, 1987 को श्री जलीस खान से शादी की। वह एक बेटे और एक बेटी की मां हैं । श्रीमती खान ने बीकॉम, एलएलबी तक पढ़ाई की है । आप 13वीं विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं । इससे पहले आप 13वीं विधानसभा के दौरान राजस्थान सरकार की संसदीय सचिव थीं ।
श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया
श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का जन्म 2 दिसम्बर 1960 को बांसवाडा जिले भवानीपुरा,बागीदौरा में हुआ। आपके पिता का नाम श्री पूंजाजी है। आपका विवाह 21 जून 1987 को रेशम मालवीया के साथ हुआ।
अपकी शैक्षणिक योग्यता बी.ए. है। अपके तीन पुत्र और एक पुत्री है तथा व्यवसाय कृषि है।
श्री विश्वेन्द्र सिंह
श्री विश्वेन्द्र सिंह का जन्म 23 जून, 1962 को भरतपुर में हुआ। आपके पिता महाराजा ब्रजेन्द्र सिंह एवं माता महारानी विदेह कौर है। आपका विवाह 15 फरवरी, 1989 को श्रीमती दिव्या सिंह के साथ हुआ। आपके एक पुत्र है। आपने सेन्ट्रल स्कूल, भरतपुर से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है। आप नौवीं, तेरहवीं एवं चौदहवीं लोकसभा में सांसद भी रहे। आप दसवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं।
श्री टीकाराम जूली
श्री टीकाराम जूली का जन्म 03 सितम्बर, 1980 को ग्राम काठूवास, तहसील बहरोड, जिला अलवर में हुआ। आपके पिता श्री लेखराम ठेकेदार एवं माता श्रीमती चलती देवी है। आपका विवाह 13 मार्च, 1999 को श्रीमती गीता देवी के साथ हुआ। आपके दो पुित्रयां हैं। आपने अहीर कॉलेज, रेवाड़ी (हरियाणा) से बी.ए. (कला) तक शिक्षा प्राप्त की। आप तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं। वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अलवर ग्रा. निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
श्री भजनलाल जाटव
श्री भजनलाल जाटव का जन्म ग्राम झालाटाला, वैर जिला भरतपुर में हुआ। आपके पिता श्री गुलकन्दी लाल एवं माता श्रीमती मुक्ति हैं। आपका विवाह श्रीमती सरूपी देवी के साथ हुआ। आपके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। आपने सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है। आप चौदहवी राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं। आप 2014-15 व 2017-18 तक अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे हैं। वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए वैर (भरतपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
श्री बृजेन्द्र सिंह ओला
श्री बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्म झुन्झुनू जिले के अरडावता गांव में एक जुलाई, 1953 को हुआ। अपके पिता का नाम श्री शीश राम ओला है। अपका विवाह 15 मार्च 1975 को डॉ. राजबाला के साथ हुआ । आपके एक पुत्र है तथा आपका व्यवसाय कृषि है।
श्री ओला ने एम.ए एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है। श्री ओला विधानसभा की संदर्भ समिति के सदस्य भी रहे हैं