समाजसेवी अजय खतुरिया को चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने भेंट की सूक्ष्म पुस्तक।

समाजसेवी अजय खतुरिया को चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने भेंट की सूक्ष्म पुस्तक।

समाजसेवी अजय खतुरिया को चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने भेंट की सूक्ष्म पुस्तक।


       विश्व रक्तदान दिवस पर सूक्ष्म पुस्तके और आकृतिया बनाने वाले चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने समाजसेवी और रक्तदानी अजय खतुरिया को  उनके कार्यों पर बनाई पुस्तक भेंट की। इस पुस्तक में अजय द्वारा किए गए सभी सामाजिक कार्यों का सचित्र  वर्णन है। अजय ने चित्तौड़ा जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोगो में समाज सेवा और रक्तदान के प्रति जागरोक्ता आएगी।