मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना की जारी कर दी फॉल्स रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना की जारी कर दी फॉल्स रिपोर्ट
बाड़मेर से बड़ी खबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना की जारी कर दी फॉल्स रिपोर्ट
बाड़मेर में रविवार को आए 124 कोरोना पोजेटिव,
- जबकि रिपोर्ट में महज़ 40 केस बताया गया,
- अकेले बालोतरा में आए 50 पोजेटिव,
- पिछले 5 दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 185 केस बताएं जबकि रिपोर्ट में 289 केस दर्ज
- सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आंकड़े छुपाने से कोरोना नहीं रूकेगा प्रभावी रूप से माॅनिटरिंग हों
- मेडीकल रिपोर्ट में बाड़मेर PMO क्षेत्र में 51, बालोतरा क्षेत्र में 50 वही CMHO क्षेत्र में 23 मरीजों की पुष्टि हुई है,
- बाड़मेर शहर सहित विशाला, चाडार, जायडु, जालीपा, बलाऊ, गालाबेरी, धौरीमन्ना, जसाई, कुड़ला, खारची, चोचरा व बाछडा़ऊ से एक-एक केस सामने आए हैं,
- शुक्र है कि पिछले छः दिन में 28% बच्चों ने टीके लगवा दिए,
- अगर ऐसी रफ्तार रहीं तों अगले 15 दिन में बच्चों के शत प्रतिशत टीके लग जाएंगे !