विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरुआत।*
Chief Minister Bal Gopal Yojana started in the school.*
*विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरुआत।*
*गुड़ामालानी/बाड़मेर*
गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ मंगलवार को किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को मीठा दूध वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पंच एवं एसएमसी उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी एवं एसएमसी अध्यक्ष जोगाराम माली ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की।
संस्था प्रधान तुलसी विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालय में आज से शुरू की गई है जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को हर सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को दूर वितरित किया जाएगा एवं बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म के तहत बच्चों के बैंक खातों में ₹200 सिलाई के लिए प्रत्येक बच्चे खाते में डाले जाएंगे। इसके लिए बच्चों के खातों को जन आधार योजना से लिंक करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़े, बच्चों का ठहराव हो, उपस्थिति बढ़े और पौष्टिक आहार मिले, इससे ड्रॉपआउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि, मेक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएंट्स उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।
वार्डपंच एवं एसएमसी उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी ने शारीरिक विकास का स्तर बढ़ेगा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र एवं खेल के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहने तथा पौष्टिक भोजन करने की बात कही। एसएमसी अध्यक्ष जोगाराम माली ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की अनूठी पहल कायम की गई है वहीं बताया कि पोस्टिक दूध के सेवन से बच्चों की बुद्धि एवं शारीरिक विकास का स्तर बढ़ेगा। उदयराज गोदारा ने राज्य सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दी।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष जोगाराम माली, वार्डपंच एवं एसएमसी उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी, संस्था प्रधान तुलसी विश्नोई, अध्यापक उदयराज गोदारा, गोकलाराम सुथार, खेमाराम नागल, पूजा शर्मा, दीक्षा शर्मा, जरीना खातून, वरिष्ठ सहायक लादूराम साहू, रमेशसिंह, प्रमिला बिश्नोई सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।