पलाना खुर्द में टँकी व पाइपलाइन कार्य का प्रधान पुष्कर लाल ने उद्घाटन किया
Chief Pushkar Lal inaugurated the tank and pipeline work in Palana Khurd

पलाना खुर्द में टँकी व पाइपलाइन कार्य का प्रधान पुष्कर लाल ने उद्घाटन किया
उदयपुर जिले के मावली तहसील के पलाना ग्राम पंचायत में रविवार को मावली प्रधान पुष्कर लाल डाँगी ने रठासेन माता मन्दिर के पास बाउंड्रीवाल, भील बस्ती में टँकी व पाइपलाइन का उद्घाटन किया इस दौरान जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल भील,पंसस सोहनलाल भील,सरपंच तुलसी बाई,समाजसेवी सुरेश भील,कांग्रेस कार्यकर्ता कैलाश सुयल मौजूद रहे
पत्रकार
ओम प्रकाश सोनी मावली