बैंक से दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी, कैश काउंटर से उड़ा ले गए उचक्के
बेगू कस्बे से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है जहां दो अज्ञात लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से ₹500000 की नकदी चुरा ले गए।
चित्तौड़गढ़
बैंक से दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी, कैश काउंटर से उड़ा ले गए उचक्के
बेगू कस्बे से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है जहां दो अज्ञात लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से ₹500000 की नकदी चुरा ले गए। हैरत की बात यह है कि यह नगदी कैश काउंटर से उड़ाई गई और कैसियर को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें दो अज्ञात युवक साफ नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों ही युवकों की तलाश में जुट गई। दोपहर करीब 1:00 बजने यह घटना बताई जा रही है । पता चला है कि कैसियर द्वारा नोटों की गिनती की गई तो उसमें ₹500000 कम पाए गए। यह देखकर उसके होश उड़ गए और तत्काल प्रभाव से ब्रांच मैनेजर के पास पहुंचा। नोटों की फिर से गिनती की गई लेकिन ₹500000 फिर भी कम ही निकले। बैंक प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो दो युवक कैश काउंटर के पास साफ दिखाई दिए। इस पर तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्रसिंह जेन, बेगू थानाधिकारी रतनसिंह कितावत, पारसोली थानाधिकारी रामदेवसिंह बिधूड़ी अभी भी बैंक पहुंचे । पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसके आधार पर दोनों ही उच्चकों की तलाश शुरू कर दी गई है । थाना प्रभारी कितावत ने बताया कि फुटेज में आए युवकों की हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।