*प्रगति के लिए स्वच्छता आवश्यक है -सिमरथाराम चौधरी*

*प्रगति के लिए स्वच्छता आवश्यक है -सिमरथाराम चौधरी*
*क्लीन काॅलोनी ,ग्रीन कॉलोनी*
*बायतु:-* ग्राम पंचायत बायतु भोपजी के सहसमल भवन में सांसी कम्युनिटी हेतु सहसमल कॉलोनी में क्लीन एंड ग्रीन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सिमरथाराम बेनीवाल प्रधान बायतु ने कहा सांसी समाज जैसे अल्प शिक्षित और पिछड़े वर्ग के लोगों ने साफ सुथरा और हरा भरा वातावरण बनाए रखने के लिए किया गया,क्लीन ओर ग्रीन वर्क यथोचित कदम उठाया हैं।
ओरीजन स्टेट यूनिवर्सिटी USA के प्रोफेसर उत्तरण दत्ता ने सहसमल(सांसी) कॉलोनी में 20 गटर,38 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर संकरी और तंग आबादी वाली इस कॉलोनी को साफ सुथरा रखने के लियास से 50-50 सरकारी व यूनिवर्सिटी की राशि से लगभग 2 लाख रुपयों से यहां निःशुल्क कार्य किया है, तथा उम्मेद सिंह प्राचार्य कृषि महाविद्यालय,सिमरथाराम बेनीवाल प्रधान,महेंद्र चौपड़ा सरपंच प्रतिनिधि बायतु भोपजी की इस अभावपूर्ण कॉलोनी का चयन करने में इनकी अहम भूमिका रही है।