मेघवाल समाज द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह,प्रधान हसमुख मेघवाल के मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

Closing ceremony of Meghwal Samaj second cricket competition

मेघवाल समाज द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह,प्रधान हसमुख मेघवाल के मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

सिरोही (पालड़ीR):-
 मेघवाल समाज द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह,प्रधान हसमुख मेघवाल के मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

जेतावाडा रही विजेता जब की उपविजेता मेजबान टीम पालड़ी रही


मेघवाल समाज पालडी R द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचायत समिति, सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।आयोजको ने प्रधान का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
    विजेता टीम जेतावाड़ा और उपविजेता टीम पालडी R को बधाइयां दी साथ ही पधारे हुए समाज के युवा वर्ग एवं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए संदेश दिया प्रधान द्वारा शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में भी अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया प्रधान ने कहा कि नशे के प्रति जो युवाओं की बढ़ते रुझान को कम करने के लिए क्रमबद्ध निवेदन किया
                  प्रधान द्वारा बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी दिनों में बालिकाओ की  प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।
प्रधान द्वारा आयोजकों एवं भामाशाह को साफा व माला पहनाकर धन्यवाद अर्पित किया
इस अवसर पर पीसीसी मेंबर हरीश राठौर, 22 परगना जिला अध्यक्ष वीराराम मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य राजाराम, गोविंद राम, कृष्ण कुमार मेघवाल, गुजरात मेघवाल विकास परिषद अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल, अशोक मेघवाल, शैतान सिंह ख़ाम्बल आतिथियों के तौर पर मौजूद रहे
मेजबान गांव पालडी से विसाराम, गोविंद राम,कमल मेघवाल,संदीप मेघवाल, महेंद्र मेघवाल,अशोक मेघवाल, लीला राम मेघवाल सहित मेघवाल समाज के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे!