कलेक्टर सभागार में "काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम आयोजित।

कलेक्टर सभागार में "काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम आयोजित।

कलेक्टर सभागार में "काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम आयोजित।
कलेक्टर सभागार में "काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम आयोजित।

सिरोही


कलेक्टर सभागार में "काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम आयोजित।


कलैक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल साथ महिला एवं बाल विकास विभाग सिरोही के द्वारा आयोजित बेटी बचाओ- बेटी पढाओं योजनान्तर्गत ’’काॅफी विथ कलेक्टर’’ कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही की छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जिला कलक्टर से उनकी सिविल सेवा की तैयारी एवं उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने के सफर के बारे में जिज्ञासा पूर्ण सवाल पूछे जिनका जिला कलक्टर ने उतनी ही सहजता से जवाब दिया छात्राओं ने बढचढकर डीएम से संवाद स्थापित किया छात्रा आंकाक्षा ने जिला कलक्टर से उनके जीवन संघर्ष एवं पढाई के बारें में पूछा।
वहीं कुछ छात्राओं ने यूपीएससी के लिए विषय चयन, इन्टरव्यू के दरम्यान बरती जाने वाली सावधानियां के बारें में पूछा एक छात्रा ने तो कलक्टर से जिला कलक्टर के रूप में काम करते हुए आने वाली चुनौतियों के बारें में प्रश्न किया सभी छात्राओं ने आत्मविश्वास से भरकर जिला कलक्टर से संवाद किया ।जिला कलक्टर ने भी छात्राओं से खुलकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। बेहद सरल व सहज ढंग से छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कलक्टर ने उन्हें लक्ष्य की ओर अनवरत बढने, सकारात्मक सोच कायम करने के साथ बाधाओं से न घबराने का संदेश दिया।कलक्टर ने ने कहा कि खुद पर भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है। 
जब भी मोटिवेशन कम होने लगे तो आप अपनी पे्ररणा को जरूर याद करें, जिस कारण आपने लक्ष्य चयन किया ।