पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर एनपीएस अधिसूचना का किया गया दहन।

 पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर एनपीएस अधिसूचना का किया गया दहन।

सिरोही


 पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर एनपीएस अधिसूचना का किया गया दहन।

पुरानी पेंशन को एनपीएस का किया गया दहन, अधिसूचना  लेकर  व्यवस्था बहाली 
अंशदाई पेंशन योजना पीड़ित कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध,कार्यालयों के बाहर एनपीएस अधिसूचना का दहन कर विरोध प्रदर्शन,नेशनल मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने बताया एनएमओपीएस राजस्थान की राज्य कार्यकारिणी में लिए निर्णय अनुसार राज्य के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों व शहरी क्षेत्र में सरकारी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों द्वारा आज 14 जनवरी राजस्थान सिविल सर्विस पेंशन नियम 1996 में बदलाव के लिए वित्त विभाग के नोटिफिकेशन का दहन कर पुरानी पेंशन वापसी बहाल की बात कही।