बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर लीलुडी बड़ली शहीद स्मारक पर बलिदान को किया स्मरण*
Commemoration of sacrifice at Liludi Badli Martyr's Memorial on Birsa Munda's birth anniversary Tribe Pride Day
*खबर सिरोही से....*
*बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर लीलुडी बड़ली शहीद स्मारक पर बलिदान को किया स्मरण*
*भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस पर लीलुडी बडली शहीद स्मारक भुला मे वाहन रैली का संगम के साथ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ, वाहन रैली जिलेभर से विभिन्न मार्गों से डीजे साऊंड कि धुन के साथ पहुचे !*
लीलूड़ी बड़ली बलिदान के शताब्दी वर्ष पर बलिदान को किया स्मरण लीलूड़ी बड़ली भूला में अंग्रेजो से संघर्ष में 5 मई 1922 को हुई घटना जिसमें अंग्रेजों ने भूला एवं वालोरिया के 1800 से अधिक भीलों को गोलियां भून दिया एवं 650 घरों को जलाकर जो नृशन्स अत्याचार किया* 1922 की इस घटना के शताब्दी वर्ष में सबने मिलकर मिशनरीयों को क्षेत्र से खदेड़ने का संकल्प लिया! मतान्तरित लोगों को डी लिस्टिंग द्वारा बाहर करने की उठी मांग जनजाति से मतान्तरित हुये लोगों को डी लिस्टिंग कर जनजाति आरक्षण से बाहर करने की मांग पंच पटेलों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से आवाज़ उठाई भूला के बलिदान को लोक गीतों के माध्यम से स्मरण किया गया एवं अतिथियों एवं पंच पटेलों ने शीला स्मारक के सामने दीप प्रज्जवलन कर बलिदानियों को नमन किया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नारायण भील जनजाति शिक्षा समिति क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि जनजाति समाज हमेशा सनातन धर्म का अभिन्न अंग है* सनातन धर्म का पवित्र ग्रंथ रामायण जिनको लिखने वाला एक जनजाति था आगे चलकर के वह वाल्मीकि ऋषि के रूप में हुए भगवान बिरसा मुंडा ने युवा अवस्था में ही अंग्रेजों व इसाई मिशनरी के विरोध में जनजाति समाज को संगठित करके उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी अंग्रेजों के ले बिरसा मुंडा एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई थे ऐसे महानायक से हमारे को प्रेरणा लेनी चाहिए समाज और राष्ट्र को यदि कोई तोडने का प्रयास करता है तो हमें चुप नहीं बैठना है उनके लिए आवाज उठाना हम सब का कर्तव्य बनता है जनजाति क्षेत्र में ईसाई मिशनरी हमारे भोली भाली जनजाति समाज को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जाता है उनको हम सबको संगठित होकर खदेडना होगा 100 से अधिक संत महात्माओं का भी हुआ संगम पंच पटेलों का हुआ विशेष सम्मान इस अवसर पर जनजाति समाज के संत महात्मा व पंच पटेल मंच पर उपस्थित रहे