श्रीमद्भागवत कथा का समापन, बाबा बाल विशेष रूप से उपस्थित रहे

बंगाणा । कुटलैहड़ के जोगी पंगा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ, जिसे प्रसिद्ध कथा वाचक श्री शिवकुमार ने प्रस्तुत किया। यह कथा सात दिनों से चल रही थी, जिसमें भव्य आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवद् गीता और श्रीमद्भागवत की शिक्षाओं से अवगत कराया गया।
समापन समारोह में विशेष रूप से बाबा बाल उपस्थित रहे, जिन्होंने कथा के समापन पर अपने आशीर्वचन दिए। बाबा बाल ने श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा वाचक श्री शिवकुमार ने भी इस अवसर पर भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों और जीवन में उनके संदेशों को समझाया।
इस समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। भक्तों ने आचार्य शिवकुमार और बाबा बाल के आशीर्वाद से आशीर्वाद प्राप्त किया और आगे भी धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा उनकी धर्मपत्नी मृदु शर्मा ने पूजा करवाई। भंडारे का भी आयोजन किया गया।