कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया गुड़ामालानी* ,

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया गुड़ामालानी* ,

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया गुड़ामालानी* , *गुड़ामालानी, बाड़मेर*। उपखंड कार्यालय के आगे ईडी प्रकरण को लेकर स्थानीय एवं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ विgरोध प्रदर्शन किया । गुड़ामालानी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पताराम चौधरी एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष गजेंद्र दईया बताया कि नेशनल हेराल्ड ( ईडी ) मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ उपखंड कार्यालय के आगे धरना दिया एवं कहा कि राहुल गांधी को के पूछताछ कर विपक्ष फंसाने का कार्य कर रहा है । इसको लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया । धरना देने के दौरान पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल सोनी , पूर्व सरपंच दिनेश पी शर्मा , सरपंच जवानाराम चौधरी , सरपंच गणेशाराम चौधरी , युवा कांग्रेस नेता रावताराम चौधरी , जफर खान कोटवाल , डालूराम चौधरी उपस्थित रहे ।