जलस्रोतों का संरक्षण करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए-कर्नल राजेश कुमार

जलस्रोतों का संरक्षण करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए-कर्नल राजेश कुमार


जलस्रोतों का संरक्षण करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए-कर्नल राजेश कुमार
(पुनीत सागर अभियान के तहत बीएन एनसीसी  कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन)

उदयुपर, 18 अक्टूबर, 2022। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की 5 राज गर्ल्स बटालियन, एनसीसी उदयपुर और कृष्णा कल्याण संस्थान के साझे में पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा उदयपुर की प्रसिद्ध पीछोला झील के गणगौर घाट पर पीछोला झील की सफाई की गई इसके साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर, झील, नदी, तालाब, आदि जलस्रोतों को प्लास्टिक-पाॅलिथिन मुक्त रखने का एवं दैनिक जीवन में कम से कम प्लास्टिक-पाॅलिथिन का आह वान किया गया। इसके साथ ही शपथपत्र के माध्यम से सागर, आदि जलस्रोतों के सरंक्षण में पूर्णतः सहयोग का देशी-विदेशी सैलानियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कर संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सैलानियों के लिए प्रश्नोत्तरी भी रखी गई जिसमें सही जवाब देनेवालों को पुरस्कृत भी किया गया एवं जलसंरक्षण से संबंधित विभिन्न माॅडलों एवं पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। 
इससे पूर्व पुनीत सागर अभियान की शृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए 5 राज गर्ल्स बटालियन, एनसीसी उदयपुर के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है। इसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं है। अतः हर नागरिक का यह प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए कि वह जलश्रोतों के संरक्षण में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कैडैट्स द्वारा किये गए जनजाग्रति के ऐसे प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिना जन जागरण के यह जलस्रोतों का संरक्षण संभव नहीं है। महाविद्यालय एनसीसी आफिसर  कैप्टन डाॅ. अनिता राठौड़ व माया सालवी, निदेशक कृष्णा कल्याण संस्थान के निर्देशन में यह आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद गोपाल नागर सहित स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की और जल संरक्षण का संकल्प लिया।
अधिष्ठाता
डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया