कोरोना और डेंगू का प्रकोप
कोरोना और डेंगू का प्रकोप
उदयपुर
कोरोना और डेंगू का प्रकोप
200 मीटर तक सर्वे उदयपुर में फिर सामने आये कोरोना मरीज और डेंगू मरीज
शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना मरीज सामने आये|786 लोगों ने कोरोना जांच कराई थी।कोरोना और डेंगू कहर एक साथ देखने को मिल रहा है। मनवाखेड़ा के मंगलमूर्ति प्लाजा के रहने वाला 49 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया।व्यक्ति को कोरोना के हल्के लक्षण हैं,वह होम आइसोलेशन में है। व्यक्ति ने 18 से 24 नवम्बर तक दिल्ली की यात्रा की थी।अब उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस 5 हो गए हैं।तीन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति शुक्रवार को ठीक हो गए। 5 एक्टिव केसेज में से 4 होम आईसोलेशन में हैं।उदयपुर में कोरोना के साथ डेंगू भी कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 4 दिन की बात की जाए तो 22 नवम्बर को 5, 23 नवम्बर को 5, 24 नवम्बर को 6 और 25 नवम्बर को डेंगू के 2 मामले सामने आए। अब तक उदयपुर में डेंगू के 560 से भी ज्यादा मामले आ चुके हैं। हालांकि पहले के मुकाबले रोज आने वाले मामलों की संख्या में गिरावट हुई है।