ईरानी परिवार द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, अहमदाबाद टीम ने जीता खिताब 

ईरानी परिवार द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, अहमदाबाद टीम ने जीता खिताब 

ईरानी परिवार द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, अहमदाबाद टीम ने जीता खिताब 

ईरानी परिवार द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, अहमदाबाद टीम ने जीता खिताब 


भीनमाल 

स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर रोड़ पर शासनिक राव समाज का दिपावली स्नेह मिलन समारोह  के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन  ईराणी  परिवार (भीनमाल) की तरफ से किया गया। शासनिक राव समाज कि  यह 11वी क्रिकेट प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में  शासनिक राव समाज की पांच पट्टी से करीब 15 टीमों (अलग अलग गांवो) ने भाग लिया। जिसमे अहमदाबाद की टीम ने प्रथम तथा एवड़ी की टिम ने द्वितीय एवम बुटडी की टिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रफुल्लसिंह राव मैन ऑफ द मैच रहे।  भामाशाह ईराणी परिवार द्वारा विजय रही प्रथम टीम को 21000 तथा द्वितीय टीम को 11000 एवम तृतीय टीम को 7100 रुपये नगद पुरस्कार दिया। त्रि दिवसीय प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्यथिति द्वारा समाज में शराब मुक्ति एवम शिक्षित समाज की बातो पर जोर दिया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन  समाज बंधुओ में काफी जोश देखने को मिला। अन्तिम दिन सैकड़ो की तादाद में समाजबंधु क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने पहुंचे। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन मुख्य अथिती द्वारा विजेता रही टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वही मोमेंटो देकर भामाशाओ का बहुमान किया। समापन समारोह में समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।