भीनमाल पंजाब नेशनल बैंक की अव्यवस्थाओं का खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है भीनमाल

Customers have to bear the brunt of the chaos of Bhinmal Punjab National Bank

भीनमाल पंजाब नेशनल बैंक की अव्यवस्थाओं का खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है

भीनमाल 


भीनमाल बैक की अनियमता , उपयुक्त सुरक्षा साधनों की कमी के कारण आएं दिन  चोरी की ऐसी वारदाते सामने आती रहती हैं  2-3 माह पहले भी हो चुकी हैं लूट की नाकाम कोशिश तब पीड़ित  और  आस पास के लोगो की सूझ बूझ से चोरी करने वाली दो लड़कियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था  
बैक में सुरक्षा गार्ड का पद रिक्त होने तथा खराब सीसी टीवी कैमरे तथा बैक में अनावश्क अत्यधिक भीड़ होने के कारण चोर द्वारा वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते है 
बैक में रूपए जमा कराने आए व्यक्ति का बैग चोरी हो गया जानकारी के अनुसार कोट कास्ता निवासी भूपेंद्र सोलंकी पुत्र   हंजाराम माली निवासी कोट कास्ता ने भीनमाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मैं पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को एक लाख रुपये जमा करवाने आया था। रुपये एक छोटे बैग में थे। जब में बैंक में जमा पर्ची भर रहा था तब अज्ञात चोर द्वारा बैग को चुरा लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में एक फाइल थी जिसमें मेरे आवश्यक कागजात, डेबिट व क्रेडिट कार्ड भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच हेड कांस्टेबल पोपटलाल कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अभी तक अज्ञात चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है