गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से घोषित अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक डीजीपी डिस्क अवॉर्ड प्रदत्त करते महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज श्री राजेश मीणा

महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा
पुलिसकर्मियाें का सम्मान
गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से घोषित अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक डीजीपी डिस्क अवॉर्ड प्रदत्त करते महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज श्री राजेश मीणा
04 काे अति उत्कृष्ट व 15 काे उत्कृष्ट सेवा पदक देकर
किया गया सम्मानित
महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर श्री राजेश मीणा द्वारा गृह मंत्रालय,
भारत सरकार की और से घाेषित अति उत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस
महानिदेशक द्वारा प्रदत डीजीपी डिस्क अवार्ड काॅन्फ्रेंस हाॅल, रिजर्व पुलिस लाईन,
उदयपुर में पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों काे प्रदान किये गये। जिनमें रेंज के 03
सहायक उपनिरीक्षक व एक हैड कानि. को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया। इसके
अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार सहित 01 पुलिस निरीक्षक, 01 उप
निरीक्षक, 03 सहायक उपनिरीक्षक व 09 हैड कानि. काे उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किये
गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार काे उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ डीजीपी
डिस्क अवार्ड भी प्रदान किया गया। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर श्री राजेश
मीणा ने जिन पुलिसकर्मियों को पदक मिला उनकाे बधाई देते हुये कहा कि पुलिसकर्मियों
ने जिस परिश्रम से काम किया वैसे ही आगे भी इसी उत्साह से काम करते रहे। यह
मेडल बताता है कि आपने मेहनत और लगन तथा लीक से हटकर काम किया है। इसके
अलावा जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री याेगेश गाेयल ने धन्यवाद देते हुए कहा
कि सभी को बधाई और आगे भी इस तरह पुलिस विभाग को गौरवान्वित करते रहे।
समारोह में श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती अंजना
सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा, श्री हर्ष रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अपराध एवं सतर्कता उदयपुर रेंज, श्रीमती माधुरी वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परामर्श
केन्द्र व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।