Udaipur में परीक्षाओं के चलते रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा DJ
इन दिनों उदयपुर (Udaipur) में बोर्ड (Board exam) और अन्य कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही है। जिसके चलते जिले के कलेक्टर (collector) ताराचंद मीणा ने जिले में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक डीजे को प्रतिबंधित करने का नियम लागू किया है।

Udaipur में परीक्षाओं के चलते रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा DJ उदयपुर:
इन दिनों उदयपुर (Udaipur) में बोर्ड (Board exam) और अन्य कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही है। जिसके चलते जिले के कलेक्टर (collector) ताराचंद मीणा ने जिले में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक डीजे को प्रतिबंधित करने का नियम लागू किया है।
इस दौरान कलेक्टर (collector) का कहना है कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 की धारा 5, अधिनियम 1964 की धारा 4 और पर्यावरण अधिनियम 2000 के तहत ध्वनि प्रदूषण व विद्यार्थियों की सुविधा हेतु यह आदेश जारी किया गया है।
ऐसे में इस आदेश का जिस भी व्यक्ति ने उल्लंघन किया, उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही कलेक्टर (collector) के इस आदेश के बाद ध्वनि प्रदूषण की भी रोकथाम होगी, इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी परीक्षा के दिनों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो पाएगी। कलेक्टर के इस आदेश को जिले के समस्त इलाकों में जारी कर दिया गया है, जिसका सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है।