हिंदी भाषा राजस्थान के अपमान पर डीएमके सांसद का पुतला फूंका
हिंदी भाषा राजस्थान के अपमान पर डीएमके सांसद का पुतला फूंका
डी एम के सांसद टीकेएमएस एलंगोवन द्वारा राजस्थान को बीमारू प्रदेश बताने पर बजरंग सेना मेवाड़ और राजस्थानी मोट्यार परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश भर में उनका विरोध का पुतला जलाया बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि एक तरफ राज्यसभा में सांसद हिंदी भाषा की उपेक्षा कर हिंदी पट्टी को बीमारू प्रदेश बता रहे हैं ऐसा कर रे 80000000 राजस्थान वासियों का अपमान कर रहे हैं राजस्थानी मोट्यार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिवदान सिंह जोलावास ने कहा कि हर एक राजस्थानी में उसकी आत्मा वास करती है जो यहां की भाषा और संस्कृति में रची बसी है जिसमें वह बड़े हुए हैं इसका अपमान करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता राज्यसभा के उच्च सदन में देश के विद्वान जन पहुंचते हैं वहां ऐसी मूर्खतापूर्ण बात करना और अपनी भाषा को बड़ा बताने के चक्कर में दूसरों को उपेक्षित करना ठीक नहीं है इसी बात को लेकर टीएमसी और उनके सांसद का आज प्रदेश में अनेक जगह संभाग मुख्यालय पर पुतला दहन कर सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।
राजस्थानी भाषा की उपेक्षा और अपमान करोड़ों प्रदेश वासियों का अपमान और उनको रोजगार से वंचित करने का षड्यंत्र है खासकर जब लोकसभा और राज्यसभा में के साथ विधानसभा में प्रदेश के बाहर के प्रतिनिधि चुने जाते हैं तो वह मातृभाषा का दर्द और उसका महत्व नहीं समझते हैं भविष्य में ऐसे लोगों को इन सदन में पहुंचने से पहले जनता अपने स्थान पर रोक देगी।
उदयपुर में यह कार्यक्रम ज्योर्तेश्वर महादेव लिंक रोड शक्ति नगर पर आयोजित किया
कार्यक्रम में बजरंग सेना के संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा, प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़, मधुबाला सोनी, महामंत्री एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, दीपक मेनारिया, महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, उपाध्यक्ष सुरेश टहलरामानी ,अनु सोनी, सुलोचना वैष्णव ,दिव्यम कुमावत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सत्यपाल सिंह डोडिया, पालिका बाजार के महामंत्री गिरिराज भावसार सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे