सवीना व भूपालपुरा पुलिस के साथ डीएसटी की कार्रवाई,24 घंटे में 4 पिस्टल बरामद,नाबालिग काे पिस्टल के साथ डिटेन किया
सवीना व भूपालपुरा पुलिस के साथ डीएसटी की कार्रवाई,24 घंटे में 4 पिस्टल बरामद,नाबालिग काे पिस्टल के साथ डिटेन किया

उदयपुर
सवीना व भूपालपुरा पुलिस के साथ डीएसटी की कार्रवाई,24 घंटे में 4 पिस्टल बरामद,नाबालिग काे पिस्टल के साथ डिटेन किया
स्पेशल टीम के प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि रविवार काे सवीना पुलिस के साथ राजसमंद कांकरोली निवासी मनोज पुरी गोस्वामी उर्फ बंटी पुत्र यशवंत पुरी, पूला शिव मंदिर के पास निवासी अजय पुत्र गणपत कुमावत और सराड़ा रिसाला माेहल्ला निवासी करीम मोहम्मद उर्फ एसके पुत्र रईस मोहम्मद काे गिरफ्तार किया।जिला स्पेशल टीम ने भूपालपुरा और सवीना पुलिस के साथ 4 पिस्टल और 4 कारतूस 24 घंटे के अंदर बरामद कर तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार | थानाधिकारी रवीन्द्र चारण ने बताया कि रविवार शाम को स्पेशल टीम के कांस्टेबल प्रहलाद कुमार को सूचना मिली कि गिरजा व्यास पेट्रोल पंप के पीछे युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। जाब्ता माैके पर पहुंचा। कब्रिस्तान के सामने तीन युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे जिन्हें दबाेचा।तलाशी ली तो एक-एक पिस्टल और 4 कारतूस मिले। भवानी सिंह भूपालपुरा थानाधिकारी ने बताया कि थाने के एसआई राज दीपेंद्र साेमवार दाेपहर काे सूचना मिली की एक लड़का सुभाषनगर से पैदल पिस्टल लेकर आयड़ की तरफ जा रहा है।भूपालपुरा पुलिस के साथ एक नाबालिग काे पिस्टल के साथ डिटेन किया।