संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता मिला युवक का शव


सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश!

जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र के दुधारा गांव से बहने वाली बुद्धा नदी में रविवार को एक युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शिवनगर डिड़ई थाना की पुलिस ने अपना क्षेत्र होने से इनकार करते हुए शव को कब्जे में नहीं लिया। कुछ देर बाद खेसरहा थाना की पुलिस पहुंची और पैमाइश के बाद शव उनके थाना क्षेत्र में मिलने की बात सामने आई। सीमा विवाद समाप्त होने के बाद खेसरहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खेसरहा थाना क्षेत्र के दुधारा गांव से बहने वाली बुद्धा नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में नदी के पानी में शव को उतराते देख शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हुए तो शव की पहचान दुधारा गांव के ही अब्दुल वहीद (30) पुत्र अब्दुल हमीद के रूप में की गई। परिवारीजनों के अनुसार वह शनिवार शाम मछली मारने गया था और लौट कर नहीं आया था। तलाश करने पर उसका पता नहीं चल सका था।  खेसरहा थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।