माउंट आबू में पत्रकार सुनील आचार्य पर हुआ प्राणघातक हमला करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने किया हमला।
माउंट आबू में पत्रकार सुनील आचार्य पर हुआ प्राणघातक हमला करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने किया हमला।

सिरोही
माउंट आबू में पत्रकार सुनील आचार्य पर हुआ प्राणघातक हमला
करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने किया हमला।
पत्रकार सुनील आचार्य पर हुआ प्राणघातक हमला,हमले में कलमकार सुनील आचार्य हुए गम्भीर जख़्मी,शरीर पर कई जगह आई गम्भीर चोट, आचार्य का अस्पताल में इलाज जारी।हमलें को लेकर पत्रकार जगत में आक्रोश की लहर। हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त काईवाई की उठाई मांग, इस तरह सरेआम हो रही गुंडागर्दी, पुलिस प्रसाशन अपराधियों को करे गिरफ्तार।