दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने रचाई भारतीय लड़की से शादी,यमुना घाट पर छुपाया असला बारूद

दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने रचाई भारतीय लड़की से शादी,यमुना घाट पर छुपाया असला बारूद

दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने रचाई भारतीय लड़की से शादी,यमुना घाट पर छुपाया असला बारूद

दिल्ली में पकड़ा गया 15 साल से रह रहा भारत में पाकिस्तानी आतंकी, जो पाकिस्तानी पंजाब का रहने वाला है। वह नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा। उसने अपना लोकल आईडी कार्ड भी बनवा लिया और भारतीय लड़की से भी शादी की । वह  भारत के अन्य राज्यों में भी रह चुका है। भारत में अभी त्योहारों के सीजन में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली पाकिस्तान के पंजाब का है, जिसे लक्ष्मी नगर एरिया के रमेश पार्क के पास है सोमवार को की रात को पकड़ा गया,जिसे लेकर 8 अक्टूबर को साजिश का एक मामला दर्ज कराया गया था। जिसे लेकर पुलिस को छानबीन में फर्जी आईडी का पता लगा। जिसने अली अहमद नूरी के नाम से शास्त्री नगर का फर्जी आईडी बनवा रखा था । आतंकी के पास से फर्जी आईडी बैग और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए,जांच में सामने आया कि उसने एक एके-47 मैगजीन 60 गोलियां 1  हैंड ग्रेनेड दो पिस्तौल और 50 कारतूस कालिंदी कुंज यमुना नदी पर रेत के नीचे छुपा रखे थे। इसने भारतीय लड़की से भी शादी की थी, पर वह अभी अपनी पत्नी से अलग रह रहा है। जांच में पता चला कि वह दिल्ली के स्लीपर सेल का मुखिया है। भारत में इसके नेटवर्क में और भी लोग हैं। जिसकी जांच शुरू हो चुकी है, इस पूरे ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की देखरेख में अंजाम दिया गया।