जवाबदेही कानून पारित करने की मांग

जवाबदेही कानून पारित करने की मांग

जवाबदेही कानून पारित करने की मांग
कलेक्टर को ज्ञापन।

अजमेर
जवाबदेही कानून पारित करने की मांग

स्वयंसेवी संगठनों द्वारा निकाली जा रही जवाबदेही कानून को लागू करने की मांग  प्रदेश स्तरीय यात्रा मंगलवार को अजमेर पहुंची।कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया |पीयूसीएल के महासचिव डॉ. अनंत भटनागर ने बताया कि अजमेर में  यात्रा मंगलवार काे सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंची।जनता को सूचना के अधिकार कानून तथा प्रशासनिक पारदर्शिता के संबंध में शिकायतें व सुझाव भी एकत्र किए गए।60 कार्यकर्ता यात्रा में साथ रहे|

सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के  द्वारा आयोजित यात्रा के तहत मुख्य मांग राजस्थान सरकार से एक जवाबदेही कानून पारित करने की है।जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए स्पष्ट जॉब कार्ड बनाने व जुर्माना लगाने का प्रावधान हो, जो अधिकारी भ्रष्ट हो, उनकी सेवा समाप्त कर जॉब से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए, जिन लोगों के काम समय पर नहीं हो, उनके लिए मुआवजे की व्यवस्था की जाए।जयपुर के शहीद स्मारक से शुरू हुई यात्रा 45 दिनों की अवधि में राजस्थान के  33 जिलों में होते हुए 2 फरवरी को समाप्त होगी।