दर दर की ठोकरें खाने के बावजूद फरियादी की नहीं हो रही सुनवाई कलेक्ट्रेट ऑफिस जाने के बावजूद मिली निराशा

दर दर की ठोकरें खाने के बावजूद फरियादी की नहीं हो रही सुनवाई कलेक्ट्रेट ऑफिस जाने के बावजूद मिली निराशा
पीड़ित महिला ने दूसरी बार जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन आखिर गरीबों को न्याय कब मिलेगा
नरेंद्र सिंह
जालोर सियाणा गांव महिला ने पुश्तैनी घर में हिस्सा भरण पोषण और विद्युत कनेक्शन जुड़वाने और पुलिस सुरक्षा को लेकर जालौर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सियाणा गांव की विवाहित महिला फालियादेवी प्रजापत ने जालौर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि 3 साल पूर्व परेश प्रजापत पुत्र वेलाराम सियाणा के साथ हुआ मेरा विवाह हुआ था अहमदाबाद में हंसी खुशी के साथ रहते थे लेकिन कोरोना काल के बाद हम सब लोग गांव सियाणा आ गए वहां पर आने के बाद मेरे साथ मेरे पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी और ससुर और दूसरे लोग भी ताने मारने लग गए और मेरे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया सुनने में आ रहा है जिस घर में में निवास कर रही हूं उस घर को हमारे ससुराल ने सेल कर दिया है मैं एक गरीब महिला हु मुश्किल से अपने घर का गुजारा चला रही हूं मेरा पति 11 महीने से मेरे से मेरे से दूर है ₹1 भी घर पर नहीं भेज रहा है ऐसे में मेरा घर चलाना भी मुश्किल हो गया है मेरे दो बच्चे हैं बार-बार मुझे घर खाली करने की धमकियां दी मेरे परिवार द्वारा और अन्य लोगों द्वारा दी जा रही है जिसके कारण मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहती हूं कभी-कभी इतनी परेशान हो जाती हूं की आत्महत्या करने का विचार करती हु लेकिन अपने बच्चों के कारण वापस हिम्मत रख कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हूं मेरे ससुर के कहने पर विद्युत विभाग वालों ने हमारे घर का कनेक्शन भी काट दिया है पिछले 1 महीने से अंधेरे में हमको रहना पड़ रहा है पुश्तैनी घर में अपना हक़ विद्युत कनेक्शन जुड़वाने और ससुराल द्वारा भरण पोषण दिलवाने की मांग की गई है साथ में यह भी बताया कि दोनों बच्चों को खतरा है यह लोग मौका देख कर मेरे साथ कुछ भी गलत हरकत कर सकते हैं अगर मेरे साथ कुछ भी हो गया तो मेरे बच्चों का इस दुनिया में कोई नहीं है मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाते हुए ससुराल वालों को पाबंद करने की मांग की गई है