अमावस्या के दिन गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, अनेक लोग घायल
अमावस्या के दिन गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, अनेक लोग घायल
आज मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं भरी बस पलट गई। बता दें कि बस में बैठे श्रद्धालु नेपाल के त्रिवेणी धाम से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। ऐसे में जब बस महेशपुर पहुंची, तब वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में अब तक 45 लोग घायल हो चुके हैं जिसमें बच्चों की संख्या 10 है। घायलों को पास में ही पृथ्वी चंद जिला अस्पताल नवल परासी में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11:00 बजे नेपाल के त्रिवेणी धाम से लौट भारत लौट रही बस में करीब 70 श्रद्धालु मौजूद थे, ऐसे में जब बस पलटी तो वहां पर चीख-पुकार मच गई, मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल ने कई सारे लोगों को निकाला। इस दौरान जिला प्रहरी कार्यालय के एसआई जेके आचार्य ने बताया कि नेपाल पुलिस के सहयोग से बचाव कार्य जारी है, घायलों को जल्द ही अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।