रक्तदान कर धाकड़ ने मनाया जन्म दिवस
रक्तदान कर धाकड़ ने मनाया जन्म दिवस

रक्तदान कर धाकड़ ने मनाया जन्म दिवस
चित्तौड़गढ़। रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था टीम जीवनदाता द्वारा जारी मुहिम जन्मदिन हो या त्यौहार,रक्तदान कर दे उपहार" के तहत मानवसेवा के उद्देश्य से जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के भगवानपुरा निवासी पीयूष धाकड़ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मित्रों सहित रक्तदान कर किसी अनजान की मदद करने के लिए रक्तवीर बनने का प्रण लिया।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के सदस्य महेन्द्र धाकड़ ने बताया कि पीयूष धाकड़ ने गांव से दोस्तों के साथ मिलकर उसके आठ अन्य मित्रों ने सांवलिया जी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ के ब्लड बैंक में टीम जीवनदाता से प्रेरित होकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कोमल धाकड़ प्रवीण धाकड़ कैलाश मैलाना बबलू सेमलिया पुष्कर धाकड़ राहुल लोहार कैलाश सुथार बंबोरी आदि शामिल रहे।सभी रक्तदाताओं ने प्रण लिया कि हम सदैव अपना जन्मदिन रक्त का दान करके मनाएंगे ताकि जरूरतमंदों को रक्त के लिए भटकना नही पड़ेगा।