गुड़ामालानी में घायल वन्यजीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग 

गुड़ामालानी में घायल वन्यजीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग 

गुड़ामालानी में घायल वन्यजीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग 

घायल वन्य जीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने की मांग को लेकर ट्री हग्गर विकास संस्थान को ओर से शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन दिया । संस्था के जिलाध्यक्ष भजनलाल गोदारा ने बताया कि गुड़ामालानी के गांवों में वन्य जीव बहुतायत में है । गोचर व ओरण में अतिक्रमण होने के कारण वन्यजीव आबादी की तरफ आ रहे हैं । जिन्हें कुत्तों और शिकारियों की ओर से घायल या मार दिया जाता है । वन्यजीव प्रेमी निरन्तर अमुक प्राणियों की सेवा कर रहे हैं । लेकिन वन विभाग गुड़ामालानी में रेस्क्यू सेंटर नहीं होने के कारण समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता है । उनके कारण घायल वन्यजीव मर जाते हैं वन विभाग धोरीमन्ना और वन विभाग सिणधरी रेस्क्यू सेंटर काफी दूर होने के कारण समय पर उक्त सुविधा नहीं मिल पा रही हैं दन विभाग गुड़ामालानी के पास घायल वन्यजीव को रखने की व्यवस्था भी नहीं है । इस अवसर पर गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम मेघवाल ने कहा कि वन विभाग गुड़ामालानी में वन्यजीव के लिए सेंटर खोला जाए । ताकि समय पर वन्यजीवों का ईलाज हो सकें । इस अवसर पर बांटा सरपंच शायरी देवी जसराम उडासर वन्यजीव प्रेमी प्रकाश खीचड़ सहित सैंकड़ों वन्यजीव प्रेमी उपस्थित थे ।