धोरीमन्ना पुलिस की कार्रवाई 200 ग्राम एमडी सहित दो गिरफ्तार-परिवहन में प्रयुक्त वाहन जीप व 64860 रूपये जब्त..!!

धोरीमन्ना पुलिस की कार्रवाई 200 ग्राम एमडी सहित दो गिरफ्तार-परिवहन में प्रयुक्त वाहन जीप व 64860 रूपये जब्त..!!

*धोरीमन्ना (बाड़मेर)

 जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थां की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेष आर्य, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री शुभकरण के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.09.2021 को कस्बा धोरीमना में रात्रिकालीन गष्त व वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर जीप नम्बर आरजे 19 यूए 3009 को रूकवाकर जीप चालक गोगाराम पुत्र रामलाल जाति विष्नोई निवासी शषिबेरी, फगलु का तला व तेजाराम पुत्र खेराजराम जाति जाट निवासी फगलु का तला पुलिस थाना धोरीमन्ना व वाहन की नियमानुसार तलाषी लेकर दोनों मुलजिमान से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व एमडी के व्यापार के अर्जित कुल 64860 रूपये की राषि बरामद की गई। दस्तयाब सुदा मुलजिम गोगाराम व तेजाराम को गिरफ्तार किया जाकर एमडी परिवहन में प्रयुक्त वाहन उक्त जीप को जब्त किया गया। पुलिस टीम को देखकर मौके से जीप से मुलजिम बुधराम पुत्र सदराम जाति विष्नोई मण्डा निवासी मण्डों की बेरी, फगलु का तला पुलिस थाना धोरीमन्ना भाग गया जिसकी गिरफतारी हेतु प्रयास जारी है। गिरफतार सुदा मुलजिमान द्वारा उक्त एमडी मादक पदार्थ रामगोपाल पुत्र पुरखाराम जाति विष्नोई निवासी बिजरोल खेडा जिला जालौर से खरीदना बताया है। एमडी परिवहन में प्रयुक्त वाहन जीप नंबर आरजे 19 यूए 3009 सोहनलाल/भंवराराम निवासी फडोदों की ढाणी, कोठाला पुलिस थाना धोरीमन्ना के नाम से रजिस्ट्रर्ड सुदा है। उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर धारा 8/21, 25, 29, 30 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिमान से प्रकरण में जब्त सुदा मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बाबत पूछताछ व अन्वेषण किया जा रहा है।  

*कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के सदस्य :–*

1. श्री हरचंदराम निपु0 थानाधिकारी धोरीमन्ना।

2. श्री हरिराम सउनि

3. श्री अचलाराम कानि. 787

4. श्री लाभूराम कानि. 526

5. श्री छगनलाल कानि. 1168

6. श्री प्रेमाराम कानि. 861

7. श्री भंवराराम कानि. चालक 680