25 कृषि भूमि के बंटवारे तथा 71आवासीय पट्टों का वितरण

25 कृषि भूमि के बंटवारे तथा 71आवासीय पट्टों का वितरण

25 कृषि भूमि के बंटवारे तथा 71आवासीय पट्टों का वितरण
25 कृषि भूमि के बंटवारे तथा 71आवासीय पट्टों का वितरण

शिविर में आम जन की सभी समस्याओं का हो रहा मौके पर निस्तारण मिल रहा सभी को अपनी जमीन का मालिकाना हक़

कोटकास्ता में प्रशासन गांवों के संग शिविर..... 


25 कृषि भूमि के बंटवारे तथा 71आवासीय पट्टों का वितरण

भीनमाल


निकटवर्ती कोटकास्ता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में आपसी सहमति से  25 बंटवारे,11 रिकर्ड दुरुस्ती, 184 सम्मानजनक नाम, 48 शुद्धि पत्र, 7 बालिंग और 60 म्युटेशन का राजस्व कार्य कर जिले में  रिकॉर्ड कार्य कर दिखाया। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कोटकास्ता द्वारा अनूठी पहल करते हुए पट्टों के वितरण से पूर्व हुई सभी पट्टों का पंजीयन कराया गया तथा कुल 71 पंजीकृत पट्टों का वितरण किया गया साथ ही कुल 22 नए जॉब कार्ड भी जारी किए गए।आपसी सहमति से कृषि भूमि के 25 बंटवारे कर महिला पटवारी सुंदर बिश्नोई ने पूरे जिले में सराहनीय कार्य किया है। पटवारी सुंदर बिश्नोई ने बताया कि मेरा पारिवारिक कार्य के बाद एक ही ध्येय है कि काश्तकारों का ज्यादा से ज्यादा कार्य करू जिसकी बदौलत मुझे आज पूरे जिले में सबसे अधिक राजस्व कार्य करने का मौका मिला । अभियान में शिविर प्रभारी भीनमाल उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव, निरीक्षक भू अभिलेख नारायण लाल, सोनाराम बिश्नोई, पटवारी जोगेन्द्र सिंह के साथ 22 विभाग का सम्पूर्ण प्रशासन मौके पर उपस्थित रहा ।