जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने किया होटल अतिथि इन के संचालक श्रवण सिंह भाटी का बहुमान और सम्मान देकर आभार व्यक्त।

जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने किया होटल अतिथि इन के संचालक श्रवण सिंह भाटी का बहुमान और सम्मान देकर आभार व्यक्त।

जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने किया होटल अतिथि इन के संचालक श्रवण सिंह भाटी का बहुमान और सम्मान देकर आभार व्यक्त।
जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने किया होटल अतिथि इन के संचालक श्रवण सिंह भाटी का बहुमान और सम्मान देकर आभार व्यक्त।

सिरोही
 जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने किया होटल अतिथि इन के संचालक श्रवण सिंह भाटी का बहुमान और सम्मान देकर आभार व्यक्त।


नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रियायती दर पर स्थान उपलब्ध कराने और हर वक्त अच्छे सामाजिक भामाशाह के तौर पर सहयोग करने बाबत, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं में जागरूकता हेतु होटल अतिथि इन में आयोजित हुआ कार्यक्रम,जिसमे मुख्य अतिथि ज़िला प्रमुख अर्जुन पुरोहित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने की, गौरतलब है कि हर माह होने वाले युवा सम्मेलन के लिए भाटी की तरफ से हर माह हॉल की व्यवस्था की जाती है जिसका शुल्क बहुत कम लेकर युवाओ को सम्बल प्रदान करने का काम भाटी द्वारा होता है,वहीं दर्जनों मर्तबा रक्तदान,निराश्रित जन की मानव सेवा और सामाजिक परोपकार के कार्य में भी श्रवण सिंह भाटी सदैव अग्रणी रहते हैं,जिला प्रमुख ने बहुमान और सम्मान देकर भाटी का आभार व्यक्त कर सम्मान जताया।