देलवाड़ा में जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन आयोजित
देलवाड़ा में जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन आयोजित

देलवाड़ा में जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन आयोजित
जालोर
जिले की देलवाड़ा गांव में जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया निकटवर्ती देलवाड़ा गाँव मे किसान कांग्रेस कमेटी जालौर के जिला अध्यक्ष त्रिकमा राम पुरोहित ने बताया कि देलवाड़ा गाँव मे जिला स्तरीय किसान कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में पधारे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों सहित तमाम मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे किसान कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया उसके लिए मैं पार्टी का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं।इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में जयरूपाराम ,जीवाराम , रामलाल, वचनाराम , मफतलाल पुरोहित वह कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी , कृष्ण कुमार लखारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय कृषि एवं राजस्थान प्रभारी किसान कांग्रेस , महादेवा राम देवासी उप प्रधान रानीवाड़ा ,अंजू भट्ट प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी, ईश्वर सिंह चांदना जिला परिषद प्रत्याशी ,जयंतीलाल पार्षद भीनमाल, सी एल गहलोत पार्षद भीनमाल , भरत मेघवाल एनएसयुआई व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विकास मंजू जिला एनएसयुआई जिला अध्यक्ष , रविंद्र मेघवाल युथ कांग्रेस राजस्थान , वचनाराम मेघवाल यूथ कांग्रेस जालौर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।