जिला कलक्टर ने खेरवाड़ा में ली आशान्वित ब्लॉक की बैठक सरकार की मंषा के अनुरूप विकास के साथ कदमताल करे आषान्वित ब्लॉक: जिला कलक्टर
This News has been published on News Rath Media Web Portal. जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे खैरवाड़ा https://www.newsrathmedia.org/District-Collector-Namit-Mehta-reached-Khairwada Please Do Not Copy Paste News from this portal without prior permission in mail from us. Regards, News Rath Media

उदयपुर समाचार: द्वितीय बुधवार, 09 अप्रेल, 2025
उदयपुर, 09 अप्रेल। केंद्रीय नीति आयोग की ओर से देष भर में चलाए जा रहे आषान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित खेरवाड़ा ब्लॉक में कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को पंचायत समिति खेरवाड़ा के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार दोपहर खेरवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने आशान्वित ब्लॉक की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आषान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की मंषा चयनित ब्लॉक को समेकित विकास के विभिन्न आयामों में मुख्य धारा में लाना है। आशान्वित ब्लॉक के विभिन्न पैरामीटर के आधार पर विभागवार अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित होनी चाहिए तथा अद्यतन सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट करते रहें ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो। बैठक में विकास सम्बंधित आशान्वित ब्लॉक के विभिन्न मापदंडों की समीक्षा हुई। कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाई जाए और साप्ताहिक अभियानों के जरिए ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाया जाए।
स्टेट एवरेज से बेहतर हो प्रदर्शन
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने ब्लॉक की आंगनवाड़ियों की स्थिति की समीक्षा की और जिन आंगनवाड़ियों में शौचालय निर्माण शेष है, वहां जल्द स्वीकृति जारी कर निर्माण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में भारत नेट की उपलब्धता को लेकर भी जिला कलेक्टर ने जानकारी ली।
उन्होंने दूरसंचार विभाग को भारत नेट में आ रही बाधाओं के बारे में अवगत करवाने को कहा। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं का ज़िक्र करते हुए संबंधित विभागों को “समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण” सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, एसडीएम सत्यनारायण, सीएमएचओ अशोक आदित्य, सीपीओ महावीर प्रसाद, बीडीओ मदन लोहार, तहसीलदार रेवंतराम भील सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह है आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम
भारत सरकार ने जनवरी 2023 में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम (एस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम) की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े ब्लॉकों में शासन में सुधार कर नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। प्रदेश में इस कार्यक्रम के तहत जिले के खेरवाड़ा सहित 27 ब्लॉकों का चयन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य लक्षित विकास प्रयासों के माध्यम से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।